जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर से करीब 100 मीटर पहले साईकिल सवार 11 वर्षीय बालक को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बूढ़ाडीह गांव निवासी 11 वर्षीय चंदन यादव पुत्र राजकुमार यादव सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एनएच 24 से सटे एक होटल के पीछे स्थित अपने डेरा से साईकिल लेकर किसी काम से बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर के पास जा रहा था। इसी दौरान तहसील से स्टेशन बाजार की तरफ जा रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्टर मार दिया। जिससे चंदन सड़क पर उछल कर गिर गया। वहीं चालक मौके से भाग निकला।
घायल चन्दन को सड़क पर पड़ा देख लोग दौड़कर पहुंचे और उसे ऑटो से लेकर पीएचसी पहुंचे। वहीं सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। डॉ. रमेश रत्नाकर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिजन एम्बुलेंस से संपर्क किए लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने पर निजी साधन ढूढ़ने लगे तब तक चन्दन ने दम तोड़ दिया। एकलौते पुत्र की मौत से उसकी मां प्यारी देवी का रो रो कर बुरा हाल था। चंदन तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता राजकुमार ऑटो चालक हैं।
घटना की सूचना पाकर उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।