बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के बार भवन में बुद्धवार की दोपहर ग्राम न्यायालय जमानियां के जज अमित यादव ने बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

फोटो: शपथ दिलाते ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके किया। इसके बाद उन्होंने बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम व महामंत्री कमल कांत यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक है, हमें मिलजुल कर न्यायिक व्यवस्था को बनाये रखना है। वादकारियों को न्याय दिलाना हमारी और आपकी प्राथमिकता में होनी चाहिए।

वहीं ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव ने कहा कि वादकारियों का हित सर्वोपरि है, आपसी समन्वय स्थापित कर वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाने में योगदान दें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अनवारुल होदा संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने किया।

उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, अशोक यादव, मु. इमरान नियाजी, बृजेश कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा, फैसल होदा, मुनेश कुमार, दिग्विजय नाथ तिवारी, आजाद खान सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *