रेल यात्री सुरक्षा को लेकर नवागत आरपीएफ निरीक्षक ने चलाया जागरूक अभियान

जमानियां (गाजीपुर)। आरपीएफ दिलदारनगर के नवागत निरीक्षक महेंद्र दुबे ने शुक्रवार की दोपहर स्थानिय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुरक्षा का जायजा लिया और यात्रियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया।

उन्होंने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा की यात्रा के दौरान अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करें। इसके बाद पैनल रूम में जाकर रेलकर्मियों से भी किसी प्रकार की सूचना को तत्काल अवगत कराने की बात कही।

वहीं स्टेशन पर आउट पोस्ट चौकी पर तैनात जवानों को भी सक्रिय रहने की बात कही और महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित कारवाई करने व ट्रेन आने के समय प्लेटफार्म पर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट: ईशा नियाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *