दिलदारनगर (गाजीपुर)। जन्मदिन पर सौगात देने की परंपरा सदियों पुरानी है और उस परंपरा का निर्वहन आज भी लोग करते हैं, ऐसा ही जन्मदिन की सौगात नगर पंचायत दिलदारनगर के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ‘नेपाली’ के द्वारा क्षेत्रवासियों को दिया गया है।
उन्होंने रविवार को अपनी बेटी आश्वी के जन्मदिन पर अपनी मां आशा देवी और बेटी आश्वी के नाम पर आशा आश्वी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है। जिसका फीता काट कर वाराणसी के न्यूरो सर्जन अविनाश चंद ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल होकर इस गौरवमयी पल के साक्षी बने।
मुख्य अतिथि ने बताया कि यह अस्पताल यहां के स्थानीय लोगों सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। क्योंकि इस अस्पताल में इलाज के साथ ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड के साथ ही बेहतर चिकित्सा हमेशा उपलब्ध रहेगी। साथ ही कुछ चिकित्सक डिमांड पर ऑनलाइन मरीज को परामर्श भी देंगे।
अस्पताल के शुभारंभ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने बताया कि यह अस्पताल मैं अपनी मां और अपनी बेटी को समर्पित करता हूं और यह अस्पताल अपनी कमाई के लिए नहीं बल्कि आम जन की सेवा के लिए हमेशा कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में बेटी के जन्म लेने पर उसे सौगात देकर इस अस्पताल से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।