जमानियां (गाजीपुर)। बिहार के चौसा रेलवे स्टेशन के पास एक 70 वर्षीय वृद्ध का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही शव लेकर घर चले गए।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के चौसा रेलवे स्टेशन और क्रासिंग के बीच रेल पटरी पर ग्रामीणों ने एक अज्ञात वृद्ध का क्षत-विक्षत शव देखा। स्थानीय ग्रामीणों ने शव के पास मिले झोले की तलाशी ली, जिसमें एक डायरी मिली। डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर फोन करने पर परिजनों को घटना की सूचना मिली। परिजनों ने शव की पहचान 70 वर्षीय प्रभाष पाठक के रूप में की।
इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को लेकर घर चले गए। मृतक की पत्नी शशिप्रभा ने बताया कि उनके पति एक दिन पहले गाजीपुर अपने बड़े पुत्र दीपक पाठक के घर दवा लेने निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश की जा रही थी। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रेल पटरी पर उनका शव मिलने की ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली।