जमानियां (गाजीपुर)। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो का बेहतर ढंग से निर्वहन करने वाले 4 कर्मियों को शुक्रवार की दोपहर बाद नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने वाले कर्मियों में कर निरीक्षक विजय शंकर राय पप्पू व कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश गुप्ता, सत्यवीर व दानिश मंसूरी थे। अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने शाम 6 बजे बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में इन कर्मियों ने बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया था। जिसमें गौशाला, नगर व शौचालय की बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने सहित स्वच्छता संबंधित अन्य कार्यो को कराया है।