जमानियां (गाजीपुर)। ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर शनिवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया। आज के दिन पूरे प्रदेश में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने सभासदों व नगर पालिका कर्मचारियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज में वृक्षारोपण करके किया। अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एवं धरती मां को भी हरा भरा बनाएं।
इस अवसर पर भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीत यादव ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करें ताकि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया को बचाया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में सभासद उमराव सिंह यादव, राहुल वर्मा, शमीम, अब्दुल्ला, विजय शंकर राय, रमेश राम आदि लोग उपस्थित रहे।