सेना के जवान के पार्थिव शरीर को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के जबुरना गांव निवासी आर्मी के बांबे इंजीनियर कोर 116 इंजीनियर रेजिमेंट में लेह के नियुमा में नायक के पद पर तैनात जवान अकबर खां का युद्ध के अभ्यास के दौरान सोमवार को नदी में गिरने मौत हो गई थी। जिनका पार्थिव शरीर सैन्य अधिकारियों ने सैनिक वाहन से बुद्धवार की शाम लेकर घर पहुंचे तो परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया।

जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सैन्य अधिकारी सहित डीएम आर्यका अखौरी, एसपी डॉ. ईरज राजा, एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी व सेना के जवानों ने पुष्प गुच्छ अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गांव के ही कब्रिस्तान में जवान का शव सिपुर्द खाक किया गया।

फोटो: मृतक जवान के परिजनों को सांत्वना देते डीएम व एसपी

बता दें कि मृतक जवान अकबर खां लेह के नियुमा में नायक के पद पर तैनात थे। जहां युद्ध के अभ्यास के दौरान नदी में गिरने से मौत हो गयी थी। 39 जीटीसी गोरखा रेजिमेंट के अधिकारी शव लेकर घर पहुंचे तो शव को देख पत्नी दिलनशीन खातून व मां आसमा खातून व पिता अख्तर का रो रो कर बुरा हाल रहा। मृतक जवान अकबर अपने पीछे एक वर्ष का एक पुत्र छोड़ गया है। वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे।

मृतक जवान अकबर के अंतिम यात्रा में ग्राम प्रधान सरफराज खान , पूर्व प्रधान गुफरान खान, जमशेद खान, परवेज खां सहित ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *