जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा पर शनिवार की रात 7:45 बजे हंसी मजाक में वार्ड नं 10 सब्जीमंडी निवासी 16 वर्षीय जूस विक्रेता मुमताज ने वार्ड 22 निवासी संजय जायसवाल के दोनों कंधे पर चाकू से मार घायल कर दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। संजय का उपचार नगर के निजी अस्पताल में स्वजन ने कराया। स्टेशन चौकी पुलिस ने मुमताज को पकड़ कर कोतवाली ले गई।
बताया जा रहा है कि जूस विक्रेता मुमताज पुत्र मुस्तफा, मानसिक रूप से कमजोर युवक संजय जायसवाल से हंसी ठिठोली कर चिढ़ा रहा था। इसपर संजय गाली गलौज करने लगा। यह देख मुमताज गुस्सा में आकर चाकू से संजय के दोनों कंधे पर मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह देख लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पाकर चौकी के पुलिसकर्मी पहुंच गये। लहूलुहान संजय का पास में ही एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि चाकू मारने वाले आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।