जमानियां (गाजीपुर)। सराय मुराद अली गांव में पड़ोसी की पांच इंच की सिमेंटड दीवाल गिरने से घायल रमाशंकर पासी की शनिवार की सुबह मौत हो गई। परिजन की ओर से शनिवार की दोपहर कोतवाली में तहरीर दिया गया। दिए गए तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरायमुराद अली गांव में शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उस वक्त एक हादसा हो गया जब गांव का ही एक व्यक्ति गली की दीवार गिरने से उसमें दब गया। जिसकी शनिवार की सुबह मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सरायमुराद अली गांव निवासी 55 वर्षीय रमाशंकर पासी शुक्रवार की शाम घर के पीछे गली में खड़े होकर बिजली का तार जुड़वा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी का पांच इंच का ईंट का दीवाल अचानक गिर गया, जिसमें रमाशंकर दब गए।
यह देख मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और उन्हें पीएचसी पहुंचाया। वहां उपचार होने के बाद देर शाम रमाशंकर को घर लेकर चले आए। लेकिन शनिवार की भोर अचानक उनकी मौत हो गई।
थाना निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के दामाद राजकुमार की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।