जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित NH24 पुलिया के पास मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया।
जानकारी के मुताबिक हेतिमपुर गांव निवासी बुधिराम की एनएच 24 हेतिमपुर पुलिया के पास स्थित झोपड़ी तथा पशुओं के चारा के लिए रखा पुआल के बोझ में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी। यह देख आनन फानन में बुधिराम ने झोपड़ी में बांधे गये भैंस व बकरियों की रस्सी को काटकर उन्हें वहां से हटाया। आग की उठ रही तेज लपटों को देख आस पास मौजूद लोगों व राहगीरों ने बगल में स्थित हैंडपंप से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने झोपड़ी में लगी भीषण आग को बुझाना शुरू किया। जहां करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। तब तक झोपड़ी व उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया। संयोग अच्छा रहा कि झोपड़ी के बगल में ही रखे गये बुद्धिराम की गुमटी में आग नहीं लगा। अन्यथा गुमटी में बिक्री के लिए रखा दुकानदारी का सारा सामान जल कर राख हो गया होता।