दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी जुनैद खां ने पत्नी से मोबाइल पर बात चीत करने के शक में रविवार की सुबह बगल के ही युवक अब्बास खां के गर्दन के पीछे व पीठ पर चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर सीओ जमानियां अनूप कुमार सिंह व थाना की पुलिस गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक के चचेरे भाई मो. सैफ की तहरीर पर पुलिस ने जुनैद के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक खजूरी गांव निवासी जुनैद महाराष्ट्र के कोलापुर में पत्नी संग रहता था। काम के सिलसिले में घर के बगल में ही रहने वाला युवक अब्बास भी वही चला गया और जुनैद संग रहने लगा। वहां जुनैद की पत्नी व अब्बास के बीच बात चीत होने लगा। यह बात जुनैद को नागवार लगी तो उसने अब्बास को पत्नी से बात चीत करने से मना किया। इसको लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया तो अब्बास चार माह पूर्व घर चला आया और जुनैद भी दो माह पूर्व घर आया था।
शनिवार की रात पत्नी के मोबाइल पर जुनैद ने अब्बास का मैसेज देख लिया। इसको लेकर पति पत्नी के बीच वाद विवाद हो गया। रविवार की सुबह अब्बास अपने चेचरे भाई के साथ बाईक पर बकरा लेकर दिलदारनगर मंडी में बेचने जा रहा था। तभी पीछे से आये जुनैद ने अब्बास के गर्दन व पीठ पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया जिससे वह बाईक से नीचे गिर गया और जुनैद भाग निकला।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जुनैद को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। वहीं आनन फानन में स्वजन व ग्रामीण अब्बास को लेकर नगर के निजी अस्पताल में पहुंचे लेकिन वहां उपचार नहीं होने पर परिजन अब्बास को लहूलुहान हालत में बाईक से लेकर थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे जिला मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेजवाया। जहां पहुँचने पर चिकित्सक ने अब्बास को मृत घोषित कर दिया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि अब्बास के पिता ने जुनैद के पिता को ढाई लाख रुपया बकाया भी दिया था। अब्बास द्वारा बकाया रुपया मांगने को लेकर भी जुनैद खफा था। अब्बास दो भाई में सबसे बड़ा था छोटा भाई सलमान है। वहीं दो बहन चांदनी व रुक्सार थी। जिसमें चांदनी की शादी हो गई है। भाई अब्बास की मौत से दोनों का रो रो कर बुरा हाल था।
थाना निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अब्बास के चचेरे भाई मो. सैफ की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।