जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के कांशीराम आवास के बगल में स्थित कान्हा गौशाला के पास मंगलवार की दोपहर कूड़े में आग लगा हुआ था। कूड़े से निकली चिंगारी मोती राम के गेंहूँ के खेत में पहुंच गई और देखते ही देखते गेंहूँ की खड़ी फसल में आग की तेज लपटे उठने लगी।
अगल बगल के युवाओं ने लाठी डंडा लेकर खेत में कूद गए और आग को बुझाने लगे।जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने करीब सवा बीघा गेंहूँ की खड़ी फसल को जलाकर कर राख कर दिया। मोती राम ने बताया कि आग से सब कुछ नुकसान हो गया। हल्का लेखपाल सूचना पाकर पहुंचे और अगलगी से हुई नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर तहसील के अधिकारियों को दी।