जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के प्रशांत नगर कालोनी में शनिवार की सुबह विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता गोपीचंद के नेतृत्व में एसडीओ व जेई ने बिजली कर्मचारियों के साथ मॉर्निंग रेड किया। जिससे सुबह सुबह अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
विभाग द्वारा चलाये गये मॉर्निंग रेड में 10 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया तथा 80 हजार रुपये का बकाया वसूली किया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बकायेदार जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करें, बाईपास कनेक्शन से बिजली चोरी न करें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
उक्त मौके पर एसडीओ प्रवीण मौर्य, जेई इंद्रजीत पटेल, जेई ताराशंकर, विपिन कुमार, मीटर रीडर बंटी तिवारी, ओमप्रकाश, जन्नत शाह, मुन्ना, गोपाल चौबे आदि मौजूद रहे।