जमानियां (गाजीपुर)। बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ लोकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कस्बा बाजार के चांदपुर नई बस्ती सहित आस पास के मुहल्ले में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिजली चेकिंग अभियान चलाए जाने से बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान करीब 12 बड़े बकायेदारों की बिजली काट दी गई।
जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि कई ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने अब तक बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है।
इसके क्रम में आज करीब 12 बड़े बकायेदारों की बिजली काट दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।