जमानियां (गाजीपुर)। बिजली विभाग द्वारा कस्बा नगर के विभिन्न मुहल्ले में सुबह अधिशासी अभियंता गोपी चंद के निर्देश पर अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए, जबकि चार उपभोक्ताओं के लोड को बढ़ाया गया। साथ ही, एक उपभोक्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई। अभियान के दौरान 80,000 रुपये की राजस्व वसूली भी की गई। इस औचक अभियान के दौरान कई उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मची रही।

अधिशासी अभियंता गोपीचंद ने बताया कि नगर में 10 हजार बकायेदार ऐसे हैं, जिनके ऊपर 10 हजार रुपए से अधिक बकाया है। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करने की सख्त हिदायत दी। वहीं, बाईपास कनेक्शन लेने वालों को भी चेतावनी दिया कि वे अवैध कनेक्शन तत्काल हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस चेकिंग अभियान में लाइनमैन नितेश कुमार, रवि कुमार, जनत शाह, ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य बिजली कर्मी भी मौजूद रहे।