जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का पट नवरात्रि की सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोला गया।
भगवती आदिशक्ति, जगत जननी की पूजा व आराधना के लिए शारदीय नवरात्रि व चैत्र नवरात्रि का समय काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर देवी दुर्गा के नौ रूपों में भगवती कालरात्रि की पूजा आराधना विशेष रूप से किया जाता है तथा सप्तमी तिथि को ही पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का पट दर्शनार्थियों व भक्तों के लिए खोला जाता है।
इसी क्रम में शनिवार की शाम सप्तमी तिथि पर स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र सहित आस पास के विभिन्न गांवों के पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का पट पूजन, हवन व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तों व दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए साथ खोल दिया गया।
मां दुर्गा के प्रतिमा का पट खुलते ही पूजा पंडाल में मौजूद पूजा समिति के लोगों व श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के जयकारे लगाने लगे और उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवती कालरात्रि के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।
बता दें कि जमानियां कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुल 18 पूजा पंडालों की स्थापना की गई है। जिसमें 6 पूजा पंडाल कस्बा नगर में तो वहीं 4 पूजा पंडाल स्टेशन बाजार में स्थापित किया गया है। जहां सप्तमी तिथि पर भक्तों व श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का पट खोल दिया गया है।