जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील परिसर के दुकानों का 12 अप्रैल को होने वाली नीलामी की तिथि को तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बदल दिया है और नीलामी की अगली तिथि अब 24 अप्रैल को निर्धारित कर दिया है। जिससे पूर्व निर्धारित तिथि पर नीलामी में भाग लेने पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
तहसीलदार ने बताया कि 12 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार यानि सेकेंड सैटर्डे की छुट्टी होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्थानीय तहसील परिसर स्थित चाय, नाश्ता, मिठाई की दुकान, दो फोटो स्टेट व टाइप की दुकान व साइकिल स्टैंड की नीलामी के लिए 12 अप्रैल की तारीख सुनिश्चित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए दर्जनों लोग तहसील पहुंचे थे। लेकिन नीलामी की तिथि बदले जाने के कारण लोग तहसील प्रशासन को कोसते हुए वापस चले गए।