जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बड़ेसर गांव में घर के अंदर खूंटे में बंधी गाय की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर गांव निवासी रामजी यादव ने बताया कि बीते शनिवार को वह अपनी पुत्री के ससुराल गए हुए थे। रात करीब 9 बजे उनकी छोटी पुत्री घर में गाय को बांध कर घर में ताला लगा कर सो गई। सुबह जब जगी तो देखा कि घर का ताला तोड़कर गाय की चोरी कर ली गई है। पुत्री के ससुराल से रविवार को लौट कर आया तो इस घटना की तहरीर कोतवाली में दिया।