जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक में सोमवार की दोपहर ढाई बजे उस वक्त हंगामा हो गया, जब 22 सभासदों ने ट्रेड लाइसेंस शुल्क को समाप्त करने के बाद ही उपस्थिति रजिस्टर व कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने पर अड़ गए और बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर चेयरमैन व ईओ पर अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के नाम एक पत्रक उनके कार्यालय में सौंपा।
सौंपे गए पत्रक में सभासदों ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आज सोमवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान ईओ ने उपस्थिति रजिस्टर पर सभासदों से हस्ताक्षर करने को कहा। जिसपर सभासदों ने कहा कि बैठक में एजेंडे पर कार्यवाही होने के बाद ही हस्ताक्षर किया जाएगा। क्यों कि पूर्व की बैठक में केवल उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा कर मनमाने तरीके से ट्रेड लाइसेंस शुल्क लागू कर दिया गया। लेकिन आज पुनः एजेंडा नं 2 का प्रस्ताव पूर्ण रूप से निरस्त करने के लिए सभी सभासदों ने अपने लेटर पैड पर चेयरमैन व ईओ को पत्र दिया गया।
आरोप लगाया कि पत्र देने के बाद दोनों लोगों ने पत्र फेंकते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। जिसपर सभी सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हुए चेयरमैन व ईओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा पुनः बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में पत्रक सौंपा गया।
इस संबंध में चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अपशब्द व अपमानित करने का आरोप गलत है, बैठक में हस्ताक्षर होने के बाद कार्यवाही शुरू की जाती है, केवल तीन सभासदों ने हस्ताक्षर किया है, ऐसे में बोर्ड की बैठक स्थगित करना पड़ा।