जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के वार्ड नं 10 के भाजपा सभासद सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को एसडीएम अभिषेक कुमार को वार्ड में जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर पत्रक सौंपा है।
एसडीएम को दिए गए पत्रक में बताया कि स्टेशन बाजार के वार्ड 10 व 5 में दो विद्यालय है।जिसमें हजारों की संख्या में बच्चें पढ़ते है। आदर्श बालिका स्कूल के बगल में जो रास्ता जाता है, वहां बिना बरसात के ही जल जमाव बना रहता है और स्कूल आने जाने वाले बच्चें अपना जूता चप्पल को हाथ में लेकर नाली के गंदे पानी से होकर गुजरते है।
जलजमाव से संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है। कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं जन सूचना से मेजरमेन्ट बुक, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पद सहित नाम की जानकारी मांगा गया था। लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा आधा अधूरा सूचना दिया गया।
कहा कि यदि 15 दिन के अंदर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आदर्श बालिका विद्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।