जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अभिषेक कुमार व सीओ रामकृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 36 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष राजस्व विभाग से जुड़े 4 मामले का निस्तारण किया गया।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में आज शनिवार की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय तहसील सभागार में किया गया।
हालांकि स्थानीय तहसील में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न होना था। लेकिन कतिपय कारणों से जिलाधिकारी उपस्थित नहीं हो सकीं। जिससे दर्जनों फरियादी मायूस होकर लौट गए।
वहीं एसडीएम अभिषेक कुमार व सीओ रामकृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 36 प्रार्थना पत्र सौंपा गया। जिसमें राजस्व विभाग से जुड़े 4 मामले का निस्तारण किया गया।
उक्त मौके पर तहसीलदार रामनाराय वर्मा, बीडीओ बृजेश कुमार अस्थाना, अधिशासी अभियंता गोपीचंद, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।