जमानियां (गाजीपुर)। एससी – एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमा में न्याय की मांग को लेकर क्रमिक धरना पर बैठे नारायण दास चौरसिया का धरना आठवें दिन शुक्रवार की दोपहर पूर्व विधायक पति परीक्षित सिंह व भाजपा पदाधिकारियों ने समाप्त करा दिया।
गौरतलब हो कि बीते दो जनवरी को उपजिलाधिकारी कार्यालय से क्षेत्राधिकारी को इस आशय का पत्र जारी हुआ था कि धरनारत नारायण दास द्वारा शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठने को लेकर पत्रक दिया गया है। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी द्वारा जनपद में धारा 163 बी एन एस एस लागू होने के कारण अनुमति हेतु संस्तुति नहीं की गई। इस पर उपजिलाधिकारी ने आवश्यक कारवाई के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया था।
बता दें कि इससे पूर्व में भी बीते 27 दिसंबर को नारायण दास द्वारा एसडीएम को क्रमिक धरना के लिए पत्रक सौंपा गया था लेकिन उस समय भी एसडीएम ने धरना पर बैठने की अनुमति नहीं दी थी।
सूत्रों की माने तो उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र जारी होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन धरना पर बैठे नारायण दास आदि पर पर एक्शन लेने की तैयारी शुरू करने वाली थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन से वार्ता के बाद स्वतः भाजपा नेताओं ने ही धरना समाप्त करा दिया।