जमानियां (गाजीपुर)। पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के ब्लॉक तिराहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान, बरुइन मोड़, पांडेय मोड़ व हरपुर में 36 लाख 95 हजार की लागत से लगे साढ़े बारह मीटर उचाई के 6 हाई मास्क फ्लड लाइट का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने स्विच दबाकर किया। जिससे चौराहे रौशनी से जगमग हो उठा।
चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने रविवार को शाम 7 बजे बताया कि आने वाले दिनों में बहुत से ऐसे विकास कार्य किए जाएंगे जो नगर के हित में होगा। डबल इंजन की इस सरकार में विगत डेढ़ वर्षो में जो विकास कार्य स्थानीय नगर में हुआ है वह कभी भी नहीं हुआ था।
विपक्षी अपनी राजनीतिक भविष्य को लेकर भयभीत हैं और आए दिन जनता में अफवाह फैलाकर विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न करना चाहते हैं। जिनका जवाब विकास कार्यों को करके दिया जाएगा।
उक्त मौके पर सभासद उमराव सिंह यादव, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, रोहित शर्मा, एनाम खान, सैय्यद अमीर, शिववचन यादव, अहमद अली, संजीत यादव आदि मौजूद रहे।