जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के गड़ही गांव के पास अप रेल पटरी पर गुरुवार की दोपहर 1 बजे दो टुकड़ों में कटे हुए एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों ने गड़ही गांव के पूर्वी तरफ अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 708/19 -21 के बीच किसी अज्ञात ट्रेन से दो टुकड़ों में कटे हुए एक अज्ञात युवक का शव देखा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मृतक पीले रंग का जैकेट व हल्का नीले रंग का जींस पैंट पहना हुआ है। जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। मौके पर मौजूद लोगों ने शव देखकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का आशंका व्यक्त किया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।