जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सब्बलपुर कला गांव में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गयी।
बताया जा रहा है कि सब्बलपुर कला गांव निवासी 55 वर्षीय श्याम सुन्दर बिन्द का शव शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पंखे से लटकता हुआ पाया गया। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने बताया कि करीब दो दिन पूर्व मृतक को छोड़कर पूरा परिवार बालाजी दर्शन के लिए गया है।
आज सुबह करीब 9 बजे मृतक श्याम सुन्दर बिन्द ने गाय व भैस को खुटा से बांधा और कमरे में चला गया। जब देर के बाद भी वह बाहर नहीं निकला तो आस पास के लोग उसे देखने के लिए घर पर पहुंचे। जहां वह पंखे से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।