जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दरौली स्टेशन से पहले मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे राहगीरों ने नहर में उतराया हुआ एक अज्ञात शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने नहर में शव मिलने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुँची पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई। थोड़ी ही देर बाद मृतक की पहचान स्टेशन बाजार के 65 वर्षीय पारस नाथ गोस्वामी के रूप में हुई। पुलिस ने 5 बजे घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँच गये। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
परिजनों ने बताया कि पारसनाथ गोस्वामी मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपने बगलगीर रामजनम गोस्वामी के शवयात्रा में शामिल होकर घर लौटे आये। इसके बाद वह डिगरी नहर पुलिया के पास किसी से मिलने के लिए घर से निकले। लेकिन काफी समय बाद भी वह घर नहीं लौटे। शाम करीब 5 बजे दरौली स्टेशन से पहले नहर में उनका शव मिलने की सूचना मिली। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि किसी कारणवश नहर में गिर कर डूब जाने से उनकी मौत हो गयी।