जमानियां (गाजीपुर)। दुनिया के पहले शिल्पकार व वास्तुकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मंगलवार को स्थानीय क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसे लेकर सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न यांत्रिक दुकानों, कारपेंटरो, मैकेनिकों व शिल्पकला से जुड़े लोगों ने अपने औजारों तथा भगवान विश्वकर्मा जी का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया।
इसी क्रम स्टेशन बाजार के बड़ेसर नहर के पास स्थापित विश्वकर्मा मंदिर में भी विश्वकर्मा समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजन कर प्रसाद वितरण किया। धर्मशास्त्र के मुताबिक भगवान विश्वकर्मा ने ही रावण की लंका, भगवान कृष्ण की द्वारिका, और महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ तथा देवी देवताओं के अस्त्र शस्त्र का निर्माण किया था। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ही सृजन के देवता, दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार तथा इंजीनियर थे।