जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के सतुआनी घाट पर शनिवार को निषाद समाज के लोगों द्वारा महाराज गुहराज निषाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निषाद समाज के लोगों द्वारा श्रद्धापूर्वक महाराज गुहराज निषाद का जयंती मनाया गया।
जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर महाराज गुहराज निषाद को नमन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस संसार में सबका नैया पार कराने वाले प्रभु श्रीराम को महाराज गुहराज निषाद ने ही अपने नैया से गंगा पार कराया था। कहा कि महाराजा निषाद राज की पूजा और उनके धाम के दर्शन से व्यक्ति का जीवन धन्य हो जाता है।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेषनाथ निषाद ने समाज के लोगों से महाराजा गुहराज के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। उक्त मौके पर भारी संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद रहे।