जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के दुरहिया मोड़ पर बुधवार की रात 11:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक की रोशनी से अनियंत्रित होकर नाला के ऊपर रखा कंक्रीट के स्लैब पर गिरने से बाईक सवार सब्बलपुर कला गांव निवासी मनीष कुमार बिंद का सिर फट गया। घायल अवस्था में युवक को लोग पीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाईक पर पीछे बैठा चेचेरा भाई दीपक बिंद को जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि मनीष अपने चेचेरे भाई दीपक संग हेतिमपुर बारात करने आया था और रात में घर जा रहा था।दुरहिया मोड़ के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक की रोशनी आंख पर पड़ने से मनीष अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बना नाला के ऊपर रखा कंक्रीट के स्लैब पर गिर गया जिससे सिर में गंभीर चोट लग गई। वही उसका चेचेरा भाई भी घायल हो गया। दोनों भाईयों को अगल बगल के लोग पीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही वह भी अस्पताल पहुंच गए और रोने बिलखने लगे।
मनीष बीए फाइनल का छात्र था। पुत्र की मौत से मां सुलेखनी देवी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन था। मनीष तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था।