जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा क्षेत्र के यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे आभूषण व्यवसायी के बैग से अज्ञात उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिया। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी।
जानकारी के मुताबिक कस्बा क्षेत्र के लोदीपुर खास मुहल्ला निवासी आभूषण व्यवसायी शिव जी वर्मा बुद्धवार की दोपहर करीब 1 बज कर 55 मिनट पर एनएच 24 सड़क स्थित यूनियन बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर अपने बैग में रख लिया। इसी दौरान कुछ उचक्के उसके पीछे लग गये। जैसे ही वह बैंक परिसर से बाहर निकले, उचक्कों ने मौका देख बड़ी सफाई से उनके बैग से 50 हजार रुपये निकाल कर मौके से चंपत हो गए। जब शिव जी वर्मा ने अपना खुला हुआ बैग देखा तो उसमें रखा 5 सौ रुपये की एक गड्डी यानी 50 हजार रुपये गायब हो चुका था। यह देख उसके होश उड़ गए।

इसके बाद उसने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। शिव जी ने बताया बैग में 5 सौ रुपये की एक गड्डी तथा 2 सौ रुपये की दो गड्डी बैग में रखा था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित शिव जी वर्मा को लेकर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई। लेकिन कोई सुराग हांथ नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित आभूषण व्यवसायी कोतवाली में पहुँच कर घटना की लिखित तहरीर दी।
मंगलवार को जमानियां कोतवाल ने बैंकों में चलाया था चेकिंग अभियान :
गौरतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल महेंद्र सिंह ने मंगलवार को कस्बा क्षेत्र के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक सहित अन्य बैंकों में अपने पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाकर बैंक में मौजूद संदिग्ध लोगों की तलाशी व पूछताछ किया था। बावजूद इसके हौसला बुलंद उचक्कों ने अगले ही दिन बुद्धवार को बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे आभूषण व्यवसायी के बैग से 50 हजार रुपये उड़ाने की घटना को अंजाम दे दिया।
स्टेशन बाजार में भी व्यवसायी हुआ था उचक्कागिरी का शिकार :
जमानियां स्टेशन बाजार के धर्मशाला रोड स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास रविवार की शाम मदनपुरा रोड निवासी व्यवसायी रवि वर्मा के बाइक से नगदी, दुकान की चाभी व अन्य सामान रखे एक बैग को अज्ञात उचक्के ने पलक झपकते ही बाइक से उड़ा दिया था। जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी रवि वर्मा ने पुलिस चौकी पहुँच कर अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी।