आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बल के साथ प्रशासन ने किया रुट मार्च

जमानियां (गाजीपुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया है। इसे लेकर कस्बा व स्टेशन बाजार सहित क्रिटिकल व बरनेबल क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान कराने को लेकर रूट मार्च के माध्यम से लोगों को निडर होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। जिसके क्रम में रविवार को एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी व क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ कस्बा व स्टेशन बाजार में रूट मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया।

एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों को चुनाव में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि आमजन के सहयोग से आगामी चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराया जाएगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी एक स्वच्छ व सुंदर सरकार बनाने के लिए होनी चाहिए, चुनाव में निडर होकर रहें। उक्त मौके पर इस मौके पर कोतवाल श्यामजी यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *