जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग बालिका को भगाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते 28 अक्टूबर वर्ष 2023 को कोटियां गांव निवासी संजय सिंह मौर्य पुत्र हरिद्वार मौर्य पड़ोस के ही एक गांव की नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके संबंध में पीड़ित पिता ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तहरीर का संज्ञान लेकर पुलिस आरोपी युवक व नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गयी।
जिसके क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने कांस्टेबल अनुराग कुमार व महिला कांस्टेबल रीता शर्मा के साथ मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह 6:40 बजे रेलवे स्टेशन जमानियां से आरोपी अभियुक्त को नाबालिग बालिका के साथ पकड़ लिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में चालान कर उसे जनपद न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।