जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बघरी गांव में ग्राम सभा के छवर पर झोपड़ी डालकर पंद्रह वर्षो से अतिक्रमण किये व्यक्ति के झोपड़ी पर रविवार को तहसील प्रशासन का बुल्डोजर चला। तहसीलदार राम नारायन वर्मा के साथ पहुंची राजस्व टीम ने छवर को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
बघरी गांव निवासी श्री निवास उर्फ राम निवास द्वारा ग्राम सभा के छवर पर झोपड़ी डालकर अतिक्रमण करने की रिपोर्ट लेखपाल नितेश कुमार ने तहसील में दी थी। तत्कालीन तहसीलदार के न्यायलय द्वारा अराजी संख्या 219 रकबा 0.749हे. में से रकबा 0.005 हे. में विपक्षी द्वारा झोपड़ी डालकर पंद्रह वर्षो से अतिक्रमण करने पर बेदखल का आदेश पारित किया गया था। वही ग्राम सभा को क्षति पहुँचाने पर 9 हजार 3 सौ 75 रुपया तथा निष्पादन व्यय 1 हजार रुपया आरोपित किया गया है।
एक माह के अंदर आदेश का पालन व संग्रह अमीन को आरोपित की गई धनराशि की वसूली का निर्देश तहसीलदार न्यायलय द्वारा दिया गया था। लेकिन बार बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी श्री निवास उर्फ राम निवास ने छवर से अतिक्रमण नहीं हटाया। तहसीलदार ने बताया कि ग्राम सभा के छवर को बुल्डोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया है।
इस मौके पर क्षेत्रीय कानूनगो अजय यादव, तौकीर लेखपाल व कानूनगो इंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।