जमानियां (गाजीपुर)। बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदने के बाद बकाया क़िस्त जमा नहीं करने पर तहसील प्रशासन ने राम फुफुआंव निवासी सरफराज खान का ट्रेक्टर जब्त कर लिया।
बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीएम अभिषेक कुमार व तहसीलदार राम नारायन वर्मा के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने राजस्व टीम के साथ राम फुफुआंव पहुँच कर खेत में कार्य कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और तहसील परिसर में लाकर खड़ा करा दिया।
उन्होंने बताया कि राम फुफुआंव निवासी सरफराज खान ने यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। काफी समय से बैंक का क़िस्त जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ बीते 28 फरवरी 2023 को आरसी जारी कर 15 दिन में बकाया भुगतान करने या स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया। लेकिन इस पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
जिसके क्रम में राजस्व संहिता के तहत 38 की कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। बताया कि बकायेदार सरफराज खान के ऊपर 4 लाख 5 हजार रुपये राजस्व का बकाया है।
उक्त मौके पर संग्रह अमीन दीनदयाल शर्मा, अरुण कुमार सिंह आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।