जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सीढ़ी बनाकर चकरोड की भूमी पर कब्जा किए गए स्थान को तहसील प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर कब्जा मुक्त कराया गया।
बहादुरपुर गांव में सीढ़ी बनाकर चकरोड की भूमी पर कब्जा करना दबंगो को महंगा पड़ गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता श्री निवास द्वारा गांव के ही एक दबंग द्वारा चकरोड पर सीढ़ी बनाकर कब्जा करने का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने चकरोड से सीढ़ी हटाने के लिए राजस्व निरीक्षक इन्द्रप्रताप सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष को निर्देशित किया। जिसपर राजस्व टीम ने बुल्डोजर से तोड़कर चकरोड को कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर कब्जा को तत्काल हटवाया गया।