जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल के क्षतिग्रस्त होने की लगातार मिल रही शिकायतों पर स्थानीय तहसील प्रशासन इन दिनों सख्त हो गया है। इसे लेकर तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे अभियान चला कर 3 बालू लदे ट्रकों को पकड़ लिया। जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने शनिवार की शाम 4 बजे बताया कि गंगा पुल पर हो रहे ओवरलोड वाहनों के परिवहन के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 3 ट्रकों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए परिवहन और खनन विभाग को सूचित किया गया है।