जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय बीआरसी सभागार में बीते मंगलवार से चल रहे समेकित शिक्षा के तहत नोडल टीचर ट्रेनिंग का शनिवार को समापन किया गया।
ट्रेनर शरदेन्दु दुबे व सतेंद्र यादव ने बताया कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को भी सामान बच्चों के साथ शिक्षण कार्य कराना। ताकि उनके अंदर की हीनता व झिझक की भावना दूर हो सके और वह भी सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई लिखाई कर सकें। उक्त प्रशिक्षण में 50 नोडल अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों के अधिगम प्रक्रिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना है। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक इसके उदेश्यों को पूर्ण करेंगे।
उक्त मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, पारस सिंह, रेनू सिंह, पूनम मिश्रा, प्रतिभा सिंह, गोरख आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि शेखर उपाध्याय ने किया।