गाजीपुर। एम एच इंटर कालेज में रविवार को हुए शिक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर (शर्मा गुट) के वार्षिक निर्वाचन में हिन्दू इण्टर कालेज, जमानियां के अंग्रेजी प्रवक्ता राम जी प्रसाद आय व्यय निरीक्षक के पद पर निर्वाचित हुए। इनके निर्वाचित होने पर विद्यालय परिवार में खुशी व्याप्त है।
सोमवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव, महमूद अली खान, जितेंद्र कुमार तिवारी, भोलानाथ पांडेय, संतोष कुमार पाटिल, राहुल यादव, दूधनाथ यादव, रवीन्द्र कुमार, पूनम सोलंकी, अशोक कुमार, जय शंकर, ओमप्रकाश यादव, अभयकांत सिंह, दिनेश कुमार, राम कुमार सिंह यादव, मनोज सिंह एवं अन्य शिक्षकों द्वारा उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
राम जी प्रसाद ने अपने संक्षिप्त संबोधन में विद्यालय परिवार एवं जिले के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए किसी भी समस्या में शिक्षकों का हर संभव साथ देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।