जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के मदनपुरा रोड में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक परिसर अचानक भीषण आग लग गई। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर मदनपुरा रोड स्थित एक परिसर में लगे पेड़ो के बीच अचानक धुआं उठने लगा। अभी पास पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे उठने लगी और भीषण आग में तब्दील हो गया। यह देख मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए और काफी मेहनत के बाद आग को बुझाया गया। संयोग अच्छा रहा कि अगलगी की इस घटना में अगल बगल रहने वाले लोगों का कोई नुकसान नहीं हुआ।