जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ताजपुर मांझा स्थित अपने घर पर छुट्टी पर आये उपनिरीक्षक रविंद्र यादव की रविवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
उपनिरीक्षक रविन्द्र यादव मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। पुलिस ने सोमवार की सुबह 10 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
बता दें कि उपनिरीक्षक रविंद्र यादव एक दिसंबर को चार दिन के अवकाश पर घर आये हुए थे। रविवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब होने से परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पिता श्याम लाल यादव ने आवश्यक कार्रवाई के लिए सोमवार की सुबह कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया।
मृतक उपनिरीक्षक दो पुत्र तथा एक पुत्री है। बड़े पुत्र अभिषेक यादव तथा छोटे पुत्र अनुज यादव वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, जबकि पुत्री रानी की शादी हो चुकी है।