जमानियां (गाजीपुर)। बीते शुक्रवार की सुबह जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल से कूद कर आत्महत्या करने वाली हेतिमपुर कटहरा गांव निवासिनी 9वीं की छात्रा शांति गुप्ता के पिता ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मृतका छात्रा के पिता रमेश गुप्ता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी मृतका पुत्री को बहला फुसलाकर अनैतिक संबंध बनाने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर बताया कि गांव का ही एक युवक काफी दिनों से उसकी नाबालिग पुत्री का पीछा कर रहा था और उसे अपनी बातों में बहला फुसला लिया था। इसे लेकर कई बार उस युवक को ऐसा करने से मना किया गया था। लेकिन वह घर के मोबाइल फोन पर मैसेज व फोन कर पुत्री से बातें करता रहता था और शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे घटना वाले दिन भी उसने फोन पर पुत्री से बातचीत व मैसेज किया था।
इसके बाद ही सवा आठ बजे उसकी पुत्री कोचिंग जाने के बहाने घर से निकल कर गंगा पुल पर पहुँच गयी और गंगा पुल से छलांग लगाकर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए मृतका के पिता ने कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।