जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बलुआ घाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में देर शाम प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की मूर्ति टूटी हुई अवस्था में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना को लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा हो रही है।
मंदिर के पुजारी विनायक उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की शाम मैं मंदिर के पास में ही किसी काम से चला गया। इस दौरान मेरे मामा देवानंद तिवारी मंदिर में कुंडी लगाकर गंगा जल लेने चले गए और वापस आकर मंदिर का कुंडी खोलकर अंदर गए तो देखा कि संगमरमर से निर्मित श्रीराम की प्राचीन मूर्ति कई हिस्से में टूट कर निचे गिरा हुआ था, जबकि बगल में लक्ष्मण की मूर्ति का दोनों हांथ टूटा हुआ था और मूर्ति खड़े अवस्था में था। यह देख उन्होंने घटना की जानकारी मुझे दी। मूर्ति टूटने की जानकारी होते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुंचे कोतवाल श्यामजी यादव ने घटना की जानकारी ली।
इसे लेकर मंदिर के पुजारी विनायक उपाध्याय ने शनिवार की देर शाम अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। मंदिर से जुड़े लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने के लिए किसी ने मूर्ति तोड़कर इस प्रकार का निंदनीय कृत्य किया है।