जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरपुर के ग्राउंड में नाग पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लम्बी कूद व कबड्डी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
लंबी कूद में प्रथम स्थान पर बाबू, द्वितीय स्थान पर विक्की और तीसरे स्थान पर मंदीप ने बाजी मारी। तो वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में मां सती स्पोर्टिंग क्लब और बाबा परशुराम स्पोर्टिग क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबले में बाबा स्पोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की। इसमें श्रवण ने सबसे ज्यादा 9 प्वाइंट देकर अपनी टीम को विजई दिलाई। प्रतियोगिता के समापन के बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस दौरान छात्र नेता दीपक यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार जीत एक सिक्का के दो पहलू होते हैं। खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते है। सभासद शिवबचन यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने व्यस्ततम समय में थोड़ा बहुत समय खेलों में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है। जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी रोशन है।
उक्त मौके पर रजनीकांत यादव, सत्येंद्र यादव, मोहित यादव, सोनू यादव, संदीप यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के आईटी सेल मीडिया प्रभारी संजीत यादव ने दी।