जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह के चौथे शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा की अध्यक्षता व मुख विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस विभाग से जुड़े 2 तथा राजस्व विभाग से जुड़े 11 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। जिनमें से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस विभाग से जुड़े दो मामलों में मंझरिया निवासी अशोक यादव तथा बहादुरपुर निवासिनी इमरती देवी के प्रार्थना पत्र पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं राजस्व टीम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।