सपा जिलाध्यक्ष ने युवाओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा स्थित सपा कार्यालय पर मंगलवार को युवजन सभा के बैनर तले छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने युवाओं को नवीन सदस्य्ता ग्रहण कराई।
    युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी धनजी यादव ने कहा कि नौजवानों को जनता के हक की लड़ाई के लिए आगे आना होगा।भाजपा शासन काल में आरक्षण की लूट, पेपर लिक, किसानों की उपेक्षा, व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। ऐसे समय में आप नौजवानों का धर्म व कर्म बनता है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके तथा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने युवाओं को अनुशासित व संगठित रहने का पाठ पढ़ाया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त मौके पर डॉ. विकाश यादव, विवेक ओझा, सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव, अनिल यादव, राजेश यादव उर्फ अक्षय, रजनीकांत यादव, अनुभव यादव कल्लू , शिव बचन यादव, वैरिष्ठ राजभर, रिशु यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *