जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे लहुवार मोड़ पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुसी गांव निवासी शाहआलम खाँ को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं बाईक को सीज कर दिया गया।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अजय कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुसी गांव निवासी शाह आलम हेरोइन लेकर बाईक से जा रहा है। पुलिस टीम ने लहुवार गांव मोड़ पुलिया के पास पहुंच कर अभियुक्त को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद किया गया। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पूछताछ के बाद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।