जमानियां (गाजीपुर)। उमरगंज स्थित ईंट भट्ठे से 13 दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए छह मासूम बच्चों को पुलिस ने रविवार सुबह सकुशल बरामद कर लिया। ये सभी बच्चे रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढ़गावा गांव के पास मिले। बच्चों को देखकर जहां पुलिस ने राहत की सांस ली, वहीं परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
जानकारी के अनुसार, रेवतीपुर निवासी ओमप्रकाश बनवासी ईंट भट्ठे पर पथेरा का काम करते हैं। उन्होंने 25 अप्रैल को छह बच्चों के लापता होने की तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर खोजबीन शुरू की। वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता और एसपी डॉ. ईरज राजा स्वयं उमरगंज पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर बच्चों की बरामदगी के लिए सख्त निर्देश दिए।
पुलिस ने इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाने के लिए पांच टीमें गठित कीं। इन टीमों ने करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और वाराणसी, चंदौली, मुगलसराय, बक्सर सहित कई जिलों के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और ईंट भट्ठों पर लगातार सर्च अभियान चलाया।
कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सूचना मिली कि बच्चे डेढ़गावा गांव के आसपास देखे गए हैं। जब टीम वहां पहुंची तो सभी छह बच्चे सकुशल मिले। बच्चों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि खेलते-खेलते वे भट्ठे से दूर निकल गए और रास्ता भटक गए थे।
क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि सभी बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें बाल कल्याण समिति, गाजीपुर को सौंप दिया गया। जल्द ही उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस सफलता पर पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की मेहनत ने चमत्कार कर दिया।
ये रहे बरामद बच्चे-
1.कुमारी अतवारी पुत्री ओमप्रकाश बनवासी उम्र-13 वर्ष
- अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश बनवासी उम्र-12 वर्ष
- रोशन पुत्र ओमप्रकाश बनवासी उम्र-09 वर्ष
- लक्ष्मीना पुत्री झगडू उम्र-06 वर्ष
- सोनी उर्फ बेफी पुत्री सुदर्शन उम्र-06 वर्ष समस्त निवासी- डेढगावा थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
- अमित बनवासी पुत्र राजदेव बनवासी उम्र-10 वर्ष निवासी- मैनपुर थाना करण्ड्रा जनपद गाजीपुर