जमानिया (गाजीपुर)। बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसकी शुरुआत गुरुवार को स्थानीय वन विभाग कार्यालय में पहला स्मार्ट मीटर लगाकर की गई। उद्घाटन एसडीओ लोकेश कुमार व अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल ने किया।
एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, खपत कम होगी और उपभोक्ताओं को बिल संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। यह मीटर बिजली खपत की सटीक जानकारी देगा, जिससे उपभोक्ता यूनिट का पूरा हिसाब रख सकेंगे।
घर व दुकानों में भी जल्द स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह कार्य जीएमआर कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर रितेश सिंह, भोपाल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।