जमानियां (गाजीपुर)। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को स्थानीय स्टेशन बाजार में भव्य शिव बारात निकाली गई। यह झांकी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिमय माहौल में भगवान शिव की बारात का स्वागत किया।
शिव बारात में भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप में सजे बाल कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर भक्त झूमते और जयकारे लगाते नजर आए। रथ पर सजी झांकी में भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी, भूत-प्रेत और शिवगणों की मनमोहक प्रस्तुति देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
यह शोभायात्रा रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर रेलवे फाटक, राधाकृष्ण मंदिर रोड, गांधी चौक, गल्लामंडी रोड, सब्जीमंडी, बस स्टैंड, बड़ेसर नहर, बाईपास फाटक, बरूइन मोड़ होते हुए पुनः शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई।
शिव बारात को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव बारात को भव्य रूप से निकाला गया, जिसमें नगर के श्रद्धालु शामिल हुए।
महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए।
वहीं गांधी चौक स्थित शिव मंदिर पर सीताराम समूह द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद रूप में पूड़ी, हलवा और भांग का शरबत वितरित किया गया। भंडारा में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भंडारे का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही कालेज रोड स्थित शिव मंदिर पर भी स्थानीय शिव भक्तों के सहयोग से भंडारा का आयोजन किया गया।